कोरोना के खिलाफ सरकार की तैयारी / यूरोपियन यूनियन, तुर्की और ब्रिटेन के यात्रियों की एंट्री 18 मार्च से बैन; 31 मार्च तक देशभर में स्कूल-कॉलेज बंद रखने की सलाह





कोरोना के खिलाफ सरकार की तैयारी / यूरोपियन यूनियन, तुर्की और ब्रिटेन के यात्रियों की एंट्री 18 मार्च से बैन; 31 मार्च तक देशभर में स्कूल-कॉलेज बंद रखने की सलाह















  • स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- प्राइवेट संस्थान अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की इजाजत दें

  • यूएई, कतर, ओमान और कुवैत से आने वालों का क्वारैंटाइन पीरियड कम से कम 14 दिन होगा


 

नई दिल्ली. देश में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सरकार ने सोमवार को एक बड़ा फैसला लिया। साथ ही आम लोगों और संस्थानों के लिए एडवायजरी जारी की। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि यूरोपियन यूनियन, तुर्की और ब्रिटेन से भारत आने वाले यात्रियों की एंट्री पर 18 मार्च से रोक रहेगी। यानी कोई भी एयरलाइन इन देशों के किसी भी यात्री को बुधवार शाम 5:30 बजे के बाद अपने प्लेन पर बोर्ड नहीं करने दे सकती हैं। एयरलाइन्स को इसे यात्रियों के डिपार्चर के सबसे शुरुआती एयरपोर्ट से ही सुनिश्चित कराना होगा।



स्वास्थ्य मंत्रालय की एडवायजरी
1.
 देशभर में स्कूल, कॉलेज, स्वीमिंग पूल 31 मार्च तक बंद रखे जाएं।
2. 31 मार्च तक लोग एक-दूसरे से एक मीटर की दूरी बनाए रखें। 
3. अगर जरूरी न हो तो लोग बसों, ट्रेनों और विमानों की यात्रा से बचें। 
4. प्राइवेट सेक्टर में जहां तक संभव हो, संस्थान अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की इजाजत दें।
5. स्थानीय प्रशासन नेताओं और धर्मगुरुओं से बात करें ताकि वे अपनी सभाओं में ज्यादा लोगों का जमावड़ा कंट्रोल कर सकें।


ट्रेसिंग एक्टिविटी के जरिए 5200 लोगों की पहचान हुई
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि जिन लोगों में कोरोना पॉजिटव पाया गया है, उनके साथ कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग एक्टिविटी कराई गई। इससे 5200 ऐसे लोगों की पहचान करने में मदद मिली, जो संक्रमित लोगों के संपर्क में आए थे। ये सभी 5200 लोग अभी सर्विलांस पर हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इसके अलावा यूएई, कतर, ओमान और कुवैत से आने वाले यात्रियों का क्वारैंटाइन पीरियड कम से कम 14 दिन का होगा। 


 



 


 







Popular posts
कोरोनावायरस के पॉजिटव 39 मरीजों में 7 की हालत में सुधार, दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई, 4 दिन बाद फिर सैंपल भेजे जाएंगे
Image
यस बैंक क्राइसिस / मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने अनिल अंबानी को भेजा समन, राणा कपूर की आज हो सकती है पेशी
Image
निर्भया केस / दुष्कर्मी पवन, अक्षय और विनय फांसी पर रोक के लिए अंतरराष्ट्रीय अदालत गए, 20 मार्च को होना है सजा-ए-मौत पर अमल
Image
एमपी-यूपी बॉर्डर पर बेरोक-टोक निकाले जा रहे लोग, स्क्रीनिंग के नाम पर बगैर सेनेटाइज किए कई लोगों को लगाया पल्स ऑक्सीमीटर
Image