यस बैंक क्राइसिस / मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने अनिल अंबानी को भेजा समन, राणा कपूर की आज हो सकती है पेशी




 




 

नई दिल्ली. यस बैंक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को कारोबारी अनिल अंबानी को समन भेजा है। ईडी यस बैंक के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही है। वहीं यस बैंक के मालिक राणा कपूर की भी आज कोर्ट में पेशी हो सकती है। यस बैंक पर रिजर्व बैंक की ओर से निकासी पर लगाई गई रोक 18 मार्च को हट जाएगी। सरकार ने शनिवार को अधिसूचना जारी की है।



बैंक के लिए नए निदेशक मंडल का गठन
अधिसूचना के अनुसार बैंक के लिए नए निदेशक मंडल का गठन किया गया है। भारतीय स्टेट बैंक के पूर्व मुख्य वित्त अधिकारी एवं उप प्रबंधन निदेशक प्रशांत कुमार को पुनर्गठित यस बैंक का मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक बनाया गया है। पंजाब नेशनल बैंक के पूर्व गैरकार्यकारी अध्यक्ष सुनील मेहता को बैंक का गैरकार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। महेश कृष्ण मूर्ति एवं अतुल भेरा कार्यकारी निदेशक बनाए गए है। भारतीय रिजर्व बैंक अपर निदेशकों के रूप में एक या अधिक व्यक्तियों को नियुक्त कर सकेगा। पुनगर्ठित बैंक यस बैंक की पुरानी सभी देनदारियों को पूरा करेगा। पुनगर्ठित बैंक के पास रखी सभी जमा राशियों और देनदारी, देनेताओं के अधिकार पूर्णत: अप्रभावित रहेंगे। पुनर्गठित बैंक के सभी कर्मचारियों को कम से कम एक वर्ष तक पहले की तरह वेतन भत्ता मिलता रहेगा। अधिसूचना के अनुसार यस बैंक से निकासी पर लगी रोक तीन कार्यदिवसों में हटा दी जाएगी और बैंक के लिए नियुक्त प्रशासक सात दिनों में कार्यालय खाली कर देंगे। पुनर्गठन बैंक की अधिकृत पूंजी 6200 करोड़ रुपए होगी और इसके शेयर का मूल्य दो रुपए होगा। अधिकृत शेयर पूंजी 200 करोड़ रुपए बनी रहेगी।



Popular posts
कोरोना के खिलाफ सरकार की तैयारी / यूरोपियन यूनियन, तुर्की और ब्रिटेन के यात्रियों की एंट्री 18 मार्च से बैन; 31 मार्च तक देशभर में स्कूल-कॉलेज बंद रखने की सलाह
Image
कोरोनावायरस के पॉजिटव 39 मरीजों में 7 की हालत में सुधार, दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई, 4 दिन बाद फिर सैंपल भेजे जाएंगे
Image
निर्भया केस / दुष्कर्मी पवन, अक्षय और विनय फांसी पर रोक के लिए अंतरराष्ट्रीय अदालत गए, 20 मार्च को होना है सजा-ए-मौत पर अमल
Image
एमपी-यूपी बॉर्डर पर बेरोक-टोक निकाले जा रहे लोग, स्क्रीनिंग के नाम पर बगैर सेनेटाइज किए कई लोगों को लगाया पल्स ऑक्सीमीटर
Image